लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर गुरुवार को तहसीलों में बाढ़ पीड़ितों खासकर बुजुर्ग व दिव्यांगों को बुलाकर बाढ़ राहत किट बांटी गई। बाढ़ प्रभावित तहसीलों में किटें बांटी गईं। यह किट जनसहभागिता के तहत कारपोरेट सेक्टर, उद्यमियों व सवयं सेवी संस्थाओं के सीएसआर से तैयार की गई। करीब पांच हजार किट बांटी गईं। करीब नौ सौ रुपए की इस किट में मच्छरदानी, छाता, सेल सहित टॉर्च, सेनेटरी पैड और थर्मस शामिल है। गुरुवार को सदर तहसील सभागार में लाभार्थियों को बुलाया गया। सदर विधायक योगेश वर्मा, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार, पीडी एसएन चौरसिया ने बाढ़ पीड़ितों को किट बांटी। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि किट वितरण में 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और दिव्यांगों को प्राथमिकता दी गई है। किटें ...