प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मुट्ठीगंज के बुजुर्ग व्यापारी को दस दिन तक डिजिटल अरेस्ट का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने 50.18 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। शातिरों ने सीबीआई और आरबीआई का अधिकारी बनकर उनके आधार नंबर पर खुले बैंक खाते से तथाकथित मोस्ट वांटेंड को 9.38 करोड़ रुपये मनी लांड्रिंग के जरिए भेजने का मामला दर्ज होने की बात कही। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए व्यापारी से चार अलग-अलग बैंक खातों से रकम जमा कराई। साइबर क्राइम पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मुट्ठीगंज के 74 वर्षीय व्यापारी राकेशचंद्र जायसवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को राजेश मिश्रा सीबीआई अधिकारी कोलाबा पुलिस स्टेशन बताया। उसने बताया कि तथाकथित मोस्ट वांटेड अपराधी ...