नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- रामजीलाल सुमन हमले के बाद करणी सेना पर खूब गरजे। उन्होंने कहा कि बुजदिल हैं, नकारा हैं, क्षत्रियों के नाम पर कलंक हैं। क्षत्रियों का धर्म है कि गरीबों की रक्षा करना है। बगल में भरतपुर के राजा सूरजमल अंग्रेजों से लड़े। कभी किसी गरीब की गर्दन नहीं काटी। ये तथाकथित सेनाएं हैं। उनसे मेरा आग्रह है कि पाकिस्तान में जाकर आतंकियों से लड़ें। तुम करणी सेना हो और तुम्हारे अंदर अगर जज्बा है तो पाकिस्तान जाओ और वहां जाकर जौहर दिखाओ। नहीं तुमको माना जाएगा तुमसे बड़ा नकरा कोई नहीं। गभाना में अपने काफिले पर हमले के बाद सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार जान-बूझकर उनकी हत्या कराना चाहती है। सुनियोजित षड्यंत्र के तहत उन पर जानलेवा हमला किया गया। एक बयान में सांसद सुमन ने कहा कि राष्ट्रीय अध...