चतरा, सितम्बर 17 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के बुच्चीडाड़ी गांव से पुलिस ने एक युवक को सोमवार की रात हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। युवक का नाम सुरेंद्र कुमार है। पुलिस ने उसके बुच्चीडाड़ी स्थित पुराने घर से एक पिस्टल और जिंदा गोली के साथ उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के साथ एक युवती को भी हिरासत में लिया था। जिसे बाद में परिजनों को बुलाकर युवती को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि सुरेंद्र कुमार कुंदा का रहने वाला है। चतरा बुच्चीडाड़ी में उसका पूराना मकान है। युवक यहीं रहता है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...