दरभंगा, अगस्त 18 -- दरभंगा। बिहार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री सह नगर विधायक संजय सरावगी ने रविवार को रानीपुर पंचायत के बुच्चामन में कमला मरने नदी पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मुखिया अनिल सहनी ने किया। यह पुल तीन करोड़ की लागत से बनेगा। मंत्री श्री सरावगी ने कहा कि मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत इस पुल का निर्माण होगा। निर्माण कार्य समय सीमा के भीतर और पूर्ण गुणवत्ता के साथ संपन्न हो, इस पर सरकार की ओर से विशेष ध्यान दिया जाएगा। मौके पर मंत्री श्री सरावगी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी। बुच्चामन के श्मशान घाट में इस पुल के निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी। गांव के विनय कुमार सिंह भी मंत्री श्री सरावगी से कई बार मांग कर चुके थे। इस पुल के बन जाने से लोगों को...