हाजीपुर, जून 13 -- जंदाहा । संवाद सूत्र महिसौर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के डीह बुचौली गांव स्थित एक घर से 430 ग्राम गांजा एवं 70 कागज की छोटी पुड़िया में लपेटा हुआ 35 ग्राम हेरोइन कोटा के साथ एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला कारोबारी की पहचान डीह बुचौली निवासी अभिषेक सिंह उर्फ चिंटू सिंह की पत्नी आरती कुमारी के रूप में की गई है। इस मामले में महिसौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में अभिषेक सिंह उर्फ चिंटू सिंह एवं उनकी पत्नी आरती कुमारी को नामजद आरोपी बनाया है। पुलिस की ओर से बरामद गांजा एवं हेरोइन कोटा को जप्त करते हुए गिरफ्तार महिला कारोबारी आरती कुमारी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा हाजीपुर भेज दिया गया है। इस मामले के फरार आरोपी अभिष...