अमरोहा, नवम्बर 12 -- हसनपुर, संवाददाता। भैंसा बुग्गी से गिरकर गंभीर घायल हुए युवक की सोमवार शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। बिना कानूनी कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा निवासी 26 वर्षीय सतीश पुत्र डोरी सिंह शनिवार शाम भैंसा बुग्गी लेकर खेत पर जा रहा था। इस दौरान अचानक भैंसा बिदक कर भाग निकला। सतीश बुग्गी के नीचे आकर गंभीर घायल हो गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे नगर में निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां से हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजनों ने मेरठ के बड़े अस्पताल में एडमिट कराया, जहां सोमवार शाम उपचार के दौरान सतीश की मौत हो गई। खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। शव को गांव लाकर बिना कानूनी कार्रवाई अंतिम संस्कार कर दिया गया।...