गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। ढबारसी गांव के पास रविवार रात बुग्गी को टक्कर मारने वाले डंपर चालक के खिलाफ मसूरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। टक्कर के बाद पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे दो भाई बुग्गी के नीचे दबकर घायल हो गए थे, जिन्हें ग्रामीणों ने बचाया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को ट्रेस कर उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी। गांव नाहल निवासी जाबिर का कहना है कि 21 सितंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने भाई सूफियान के साथ बैल बुग्गी से पशुओं के लिए चारा लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह ढबारसी बाईपास स्थित मदरसे के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहे नगर निगम के डंपर ने बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुग्गी सड़क से नीचे खेत में जा पलटी और दोनों भाई बुग्गी के न...