सहारनपुर, अप्रैल 21 -- देवबंद खेत से पशुओं का चारा लेकर घर लौटने के दौरान भैंसा बुग्गी का बंब टूटने के चलते गांव रणखंडी निवासी किसान मोनू (35) के सिर के बल जमीन पर गिरने से मौत हो गई। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव रणखंडी के बधाई पट्टी निवासी किसान मोनू रविवार को भैंसा बुग्गी से देवबंद स्थित शुगर मिल में गन्ना लेकर आया था। मिल में गन्ना डालने के बाद मोनू ने अपने खेत में पहुंच वहां से पशुओं के लिए चारा भरकर घर लौट रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह गांव की पक्की सड़क पर पहुंचा तो अचानक बुग्गी का बंब टूट जाने से मोनू सिर के बल जमीन पर जा गिरकर गंभीर घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों घायल मोनू को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...