रुडकी, सितम्बर 23 -- क्षेत्र में मंगलवार को कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने बुग्गावाला से बद्दीवाला तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। 61 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस लगभग 1200 मीटर लंबी सड़क के बनने से क्षेत्रवासियों को लंबे समय से झेलनी पड़ रही यातायात और आवागमन की कठिनाइयों से निजात मिलेगी। इस सड़क की खराब स्थिति के कारण पिछले कई वर्षों से ग्रामीणों को खासतौर पर दोपहिया वाहन चालकों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। लगातार उठाई गई मांगों को ध्यान में रखते हुए अब इस सड़क का निर्माण पूरा हो गया है, जिससे न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...