रुडकी, अगस्त 21 -- क्षेत्र में आस्था और परंपरा से जुड़े गोगा महाड़ी के वार्षिक मेले की तैयारियां तेज हो गई हैं। मेला 28 अगस्त को लगेगा। मेले में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु गोगा महाराज की पूजा-अर्चना करेंगे और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मेले में झूले, खिलौनों की दुकानें और स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगी। आयोजक समिति ने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर बैठकें शुरू कर दी हैं। सुरक्षा, यातायात और साफ-सफाई की विशेष तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि गोगा महाड़ी का यह मेला सामाजिक सौहार्द और लोक संस्कृति की पहचान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...