रुडकी, जून 16 -- रविवार सुबह हुई बारिश और तेज हवा से विद्युत लाइनों में आए फाल्ट सोमवार को दोपहर तक दुरुस्त हो सके। इससे ग्रामीणों को 27 घंटे तक बिजली संकट झेलना पड़ा। बिजली न होने से ग्रामीण को पीने के पानी की भी काफी दिक्कत हुई। हालांकि, बारिश से फसलों को काफी लाभ मिला। बुग्गावाला क्षेत्र में कई गांवों की बिजली रविवार सुबह उस समय गुल हो गई थी, जब बारिश और तेज हवाएं चली। इससे विद्युत लाइनों में फाल्ट आ गए। ऊर्जा निगम के अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्र में घूम-घूम कर फाल्ट तलाशते रहे। जो फाल्ट सामने नजर आए, उन्हें ठीक करा दिया गया। इसके बाद भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। ग्रामीण बिना बिजली के गर्मी में परेशान रहे। पीने तक के लिए पानी नहीं मिल पाया। सरकारी हैंडपंप पर जाकर लोगों ने पानी भरा। पूरी रात लोगों ने बिना बिजली के गुजारी। सोमवार ...