रुडकी, सितम्बर 26 -- क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हाथियों के झुंड खेतों में फसलों को बर्बाद कर रहे है। रात दिन खेतों की रखवाली करने के बावजूद फसल को बचाना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी खास तौर पर गन्ना और धान की फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। उनका कहना है कि इस बार फसल काफी अच्छी हुई थी। लेकिन हाथियों ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...