रुडकी, दिसम्बर 12 -- बुग्गावाला क्षेत्र के बद्दीवाला गांव में गुरुवार रात जंगली हाथियों के अचानक आ जाने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। आनन फानन में लोग शोर शराबा करने के साथ इधर से उधर भागने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इन हाथियों को जंगलों की ओर भगाया। तब जाकर गांववासियों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...