रुडकी, अगस्त 28 -- क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। देर रात खेतों में घुस रहे हाथी किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे है। क्षेत्र में धान, गन्ना और बाजरा आदि की फसले उजड़ने से किसानों की चिंता गहराती जा रही है। पिछले कई दिनों से बुग्गावाला, बंजारेवाला, रसूलपुर टोंगिया, बंदरजुड़, शहीदवाला ग्रांट सहित आसपास के क्षेत्रों में हाथियों ने धान, गन्ना और बाजरा की फसल को बुरी तरह नुकसान पहुंचा रहे है। ग्रामीणों किसान कफील सिद्दीकी, आशिक इलाही, राकेश कुमार, अजीम सिद्दीकी आदि ने बताया कि हाथियों के झुंड आए दिन खेतों में घुसकर खड़ी फसलें रौंद रहे है। बताया कि रात-दिन खेतों की रखवाली करने के बावजूद फसल को बचाना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी खासतौर पर गन्ने और धान की फसलों को ज्याद...