रुडकी, सितम्बर 30 -- ड्रग्स इंस्पेक्टर मेघा और एसएसआई सुनील रमोला की संयुक्त टीम ने सोमवार देर शाम कस्बे में सात मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। टीम ने संचालकों को निर्देश दिए कि वे दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं, एक्सपायरी दवाइयों को अलग रखें, इंजेक्शन व कोल्ड स्टोरेज दवाओं का उचित संरक्षण करें और रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही, सेल और पर्चेज रजिस्टर को नियमित रूप से मेंटेन करने पर भी जोर दिया गया। कई दुकानदार टीम के आने से पहले ही अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए। टीम ऐसे दुकानदारों को भी चिन्हित कर रही है ताकि भविष्य में इन दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा सके। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मौके पर विभिन्न दवाओं के सैंपल लिए और स्टोर संचालकों के लाइसेंस और प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का...