रुडकी, दिसम्बर 18 -- विकासखंड भगवानपुर की ग्राम पंचायत नोरकाग्रंट में गुरुवार को जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ ने की। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्र से कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनमें से 20 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण संबंधित विभागों की उपस्थिति में कर दिया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों के स्टाल भी लगाए गए। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने स्टॉलों का निरीक्षण कर महिलाओं के प्रयासों की सराहना की। कहा कि स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

हिंदी हिन्दु...