रुडकी, मई 6 -- बुग्गवाला क्षेत्र के ग्राम बंजारेवाला में ट्रैक्टर चलाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले हैं। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दी है। हिन्दुस्तान अखबार इसकी पुष्टि नहीं करता है। बुग्गावाला इंस्पेक्टर भगवान सिंह मेहर ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह मामला बीते शनिवार की दोपहर का है। उन्होंने बताया कि एक ही परिवार के लोग ट्रैक्टर चलाने से संबंधित मामले को लेकर आपस में मारपीट की। एक पक्ष की ओर से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष फिलहाल आपस में समझौता करने का प्रयास कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...