सहारनपुर, दिसम्बर 20 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को बुग्गावाला में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। उनके आगमन को लेकर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से नव निर्मित एलिवेटेड रोड होते हुए बिहारीगढ़ के बुग्गावाला चौक से रोशनाबाद मार्ग के रास्ते कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से बिहारीगढ़ होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुआ। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बुग्गावाला चौक और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात रहा। दोपहर करीब दो बजे मुख्यमंत्री के क्षेत्र से निकलने के बाद ही पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली। पूरे दौरे के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्...