रुडकी, अगस्त 25 -- बुग्गावाला क्षेत्र में हुई ज्यादा बारिश के कारण खेतों में खड़ी सब्जियों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। किसान इस्तखार अहमद, प्रधान फरीद अहमद और भूपेन्द्र चौहान ने बताया कि लोकी, तोरई, करेला, भिंडी और बैंगन जैसी सब्जियों की फसलें पानी भरने के बाद सड़ गई है। लगातार हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। किसानों ने प्रशासन से नुकसान का सर्वे कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...