रुडकी, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे देश के साथ-साथ बुग्गावाला क्षेत्र में भी राष्ट्रीय पर्व बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुधवाशहीद गांव स्थित बाबा लक्खी शाह बंजारा पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और नाट्य प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। स्कूल संचालक अमित चौधरी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए बच्चों को उनके पदचिह्नों पर चलने और देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...