रुडकी, दिसम्बर 4 -- क्षेत्र के गोकुलवाला और बनवाला गांव के लोग आज भी मोबाइल नेटवर्क की सुविधा से वंचित हैं। करीब चार हजार की आबादी वाले इन दोनों गांवों में संचार व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। स्थिति यह है कि ग्रामीणों को मोबाइल पर बात करने के लिए घर की छतों या ऊंचे स्थानों पर चढ़ना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जरूरी कॉल भी नेटवर्क न मिलने के कारण नहीं हो पाती। इससे छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई, किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और आम लोगों के रोजमर्रा के संपर्क गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और दूरसंचार कंपनियों से मांग की है कि गांवों में मोबाइल टावर लगाए जाएं या नेटवर्क की गुणवत्ता में सुधार किया जाए, ताकि क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को राहत मिल सके। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि वह इस संबंध में सं...