बुलंदशहर, जुलाई 26 -- बुगरासी में ड्रोन उड़ने व चोरों से खबरदार रहने की चर्चा से लोगों में दहशत में है। जहां लोग रात भर भय के साये में जागकर पहरा दे रहे है, वहीं सूचना पर पहुंच रही पुलिस को मात्र अफवाह के अलावा कोई सूत्र खोजे नही मिल रहा। कुछ लोग चोरों द्वारा ड्रोन उड़ाने के दावे कर रहे हैं जबकि कुछ लोग इसे अफवाह मान रहे। कस्बा क्षेत्र के गंगातटीय गांव फरीदा बांगर व बसी बांगर में पिछले कई दिन से रोजाना रात्रि में घरों के उपर से ड्रोन गुजरने की चर्चा हो रही है। घुंघरावली, रवानी कटीरी, रूखी, क्रियावली, बुकलाना से भी उडते ड्रोन की वीडियो बनाने के दावे किये जा रहे हैं। बीती रात्रि चंदियाना, क्रियावली, रूखी, बनभौरा, बुकलाना आदि गांवों में अंधेरा होते ही चर्चा शुरू हो गई। कुछ लोगों ने मौजूद वीडियो को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। जिसमें लाइट ज...