बुलंदशहर, अक्टूबर 28 -- बुलंदशहर, संवाददाता। मौसम में बदलाव के साथ ही बीमारियों के मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है। वायरल के साथ ही डेंगू और मलेरिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। अब एक शिक्षिका की बुखार से मौत हो गई है। शहर के आवास-विकास प्रथम फार्मासिस्ट ज्ञानेंद्र कुमार न्यायालय स्थित डिस्पेंसरी में है। उनकी पत्नी 42 वर्षीय सविता बेसिक शिक्षा विभाग के पोंडरी गांव स्थित परिषदीय स्कूल में शिक्षिका हैं। तीन दिन पहले शिक्षिका को बुखार आया। शहर के निजी अस्पताल में दिखाने के बाद भी बुखार नहीं उतरा तो खून की जांच कराई गई। खून जांच में प्लेटलेट्स कम आई। इसके बाद हालत बिगड़ी तो गौतमबुद्धनगर के निजी हास्पिटल ले जाया गया। शिक्षिका की प्लेटलेट्स 21 हजार आई और हालत ज्यादा बिगड़ी तो डॉक्टरों ने जंबो पैक चढ़ा दिया। परिजनों का कहना है कि जंबो पैक चढ़ने क...