मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- नगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए युवक की गंभीर अवस्था देखकर उसे मुरादाबाद के अस्पताल में भेज दिया। मुरादाबाद जाते समय युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोग युवक के शव को लेकर वापस बिलारी के अस्पताल पर पहुंच गए। जहां उन्होंने हंगामा काटा, बाद में पुलिस मौके पर पहुंच गई। भीड़ कोतवाली पहुंची। जहां अस्पताल स्टाफ और युवक के परिजनों के बीच समझौता हो गया। परिवार के लोग शव लेकर गांव चले गए। बिलारी के गांव समाथल निवासी 24 वर्षीय अजीत पुत्र मुनेश कुमार एक कृषि फैक्ट्री में काम करता था। उसकी कई दिनों से हालत खराब थी। परिवार के लोग बिलारी के चंदौसी रोड स्थित एक अस्पताल में लेकर आए थे। जहां डॉक्टरों ने इलाज किया, गंभीर अवस्था देखकर जिले को रेफर कर दिया। रास्ते में मुरादाबाद ले जाते समय युवक की मौत हो गई। परिवा...