एटा, अगस्त 7 -- बुखार आने से जिला फिरोजाबाद के युवक की मौत हो गई। घरवालों के अनुसार एक दिन पहले बुखार आया था। हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे थे। जांच में तीन और मलेरिया पॉजिटिव मिले। जिनका इलाज शुरू कर दिया। मलेरिया के लगातार मरीज बढ़ रहे है। जिला फिरोजाबाद के गांव अकोला निवासी विमल (18) को परिवारीजन बुधवार रात को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। भाई सुरजीत सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर को भाई विमल को बुखार आया। तबियत खराब होने पर बुधवार रात को दिखाने के लिए मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर आए थे। परिवारीजन शव को ले गए। मेडिकल कॉलेज में जांच के दौरान तीन और मरीज मलेरिया पॉजिटिव मिले है। मिली जानकारी के अनुसार गांव मानपुर निवासी सुभाष बाबू को 10 दिन से बुखार आ रहा था दवाई लेने के बाद भी बुखार नहीं गया...