अलीगढ़, अगस्त 11 -- बुखार से मौत के बाद स्वाथ्य विभाग की टीम ने बांटी दवाइयां दादों, संवाददाता। सांकरा क्षेत्र में तीन दिन पूर्व 27 वर्षीय उमेश कुमार की बुखार मैं हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है। वही सांकरा निवासी लोगों का कहना था। आसपास की आबादी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से पानी भर गया है। जिसके चलते लोगों में बीमारी पनप रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर कैंप लगाकर दवा वितरण की एवं खून की जांच के लिए नमूने भरे। रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी निर्देशन, सीएचसी बिजौली के कस्बा सांकरा में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा संयुक्त रूप से घर-घर भ्रमण कर ज्वर रोगियों का सर्वे कर खून की जांच कर उपचारित किया। उपजिलाधिकारी अतरौली को स्थिति से अवगत करा कर ग्राम प्रधानपति सांकरा दिनेश यादव को ग्राम में कीटनाशक...