अलीगढ़, अगस्त 10 -- दादों, संवाददाता। विकासखंड बिजौली के कस्बा सांकरा निवासी 27 वर्षीय उमेश कुमार पुत्र बनवारीलाल बीते एक सप्ताह से अचानक बुखार से पीडित चल रहा था। जिसकी उपचार के दौरान शुक्रवार को मेडिकल इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। उमेश की हुई मौत के बाद ग्रामीणों का कहना था लगातार हो रही बारिश और गंगा में बढ़ते जल स्तर का पानी आबादी के नजदीक जंगल में आने से विसैले कीडें मकोडे़ व मच्छर पैदा हो रहे थे। जिनके काटने से लोगों में बीमारी उत्पन्न होने लगी थी। इन मच्छर के काटने से ही उमेश को बुखार आया था। जिससे उसकी मौत हो गई है। इसके बाद ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। शनिवार सुबह कासगंज रोड पर स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर मरीजों को दवाएं वितरित कीं और खून की जांच के लिए नमूने एकत्र किए। करीब दोपहर एक बजे मुख्य चिकित्साधिक...