हापुड़, अगस्त 19 -- खादर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बीमारियों ने अब अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। खादर क्षेत्र के गांव कुदैनी की मढैया में सोमवार को कलावती (65 वर्ष) की बुखार से मौत हो गई। आसपास के कई गांवों में भी लोग बुखार और मौसमी बीमारियों से जूझ रहे हैं। वहीं सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि गांव में चिकित्सक टीम भेजी जाएगी। गांव में बीमार लोगों की जांच कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी हाल में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पहले आई बाढ़ के पानी से गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। पानी उतरने के बाद जगह-जगह गंदगी फैल गई और मच्छरों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। यही कारण है कि गांवों में बुखार और अन्य बीमारियों ने फैलना शुरू...