फतेहपुर, नवम्बर 6 -- बहुआ। ललौली थाना के गौरी गांव में बुखार से पीड़ित महिला की मौत से हड़कंप मच गया है। गांव में डेंगू की आशंका से लोग दहशत में हैं। गौरी गांव निवासी रामू पाल की पत्नी 32 वर्षीय अनीता पाल को पांच दिन पहले तेज बुखार आया था। बहुआ स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज कराने के बाद हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें कानपुर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका के तीन छोटे बच्चे लक्ष्मी, गुड्डू और रश्मि का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि अनीता को शुरु में सामान्य बुखार समझकर इलाज कराया जा रहा था, लेकिन प्लेटलेट्स तेजी से गिरने लगे। प्राइवेट अस्पताल ने डेंगू की पुष्टि की थी। मौत के बाद गांव में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में फॉगिंग और जांच कैंप लगाने की मांग ...