एटा, नवम्बर 10 -- रविवार को मेडिकल कालेज में परिजन दो गंभीर रोगियों को लेकर इमरजेंसी पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने बुखार से महिला और बीपी बढ़ने से पुरुष को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। रविवार रात्रि 01.10 बजे जैथरा निवासी 35 वर्षीय अर्चना पत्नी रिंकू को गंभीर हालत में परिजन मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर पहुंचे। मध्यरात्रि में महिला को लेकर पहुंचे महिला को इमरजेंसी में पहुंचने पर चिकित्सक ने जांच के बाद मरीज को मृत घोषित कर दिया। मृतक के साथ मौजूद जीजा राकेश ने बताया कि अर्चना देवी को कई दिन से बुखार आ रहा था। कस्बा में ही उनका प्राइवेट चिकित्सक से इलाज चल रहा था। बीती रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। रात्रि में वह सीएचसी जैथरा लेकर पहुंचे। जहां से उनको मेडिकल कालेज एटा इमरजेंसी ले जाने को कह दिया गया। जहां पर चिकित्सक ने जांच के बार अर्चना को ...