एटा, नवम्बर 14 -- शुक्रवार को मेडिकल कालेज में परिजन दो गंभीर रोगियों को लेकर इमरजेंसी पहुंचे। जहां पर चिकित्सक ने बुखार से महिला और हार्ट अटैक से गंभीर स्थिति में पहुंचे पुरुष को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार मध्यरात्रि 03.00 बजे गांधी मार्केट निवासी 89 वर्षीय बुन्नो पत्नी बिजेन्द्र चौधरी को गंभीर हालत में परिजन मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर पहुंचे। इमरजेंसी में चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक के साथ मौजूद नाती गौरव ने बताया कि उसकी दादी को दो-तीन दिन से बुखार आ रहा था। बीती रात अचानक बुखार के दौरान तेज खांसी के दौरान गले में कफ अटक गया। शुक्रवार सुबह 05.56 बजे नेहरूनगर निवासी 42 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र राजवीर सिंह को सीने में दर्द होने की शिकायत पर परिजन मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर पहुंचें। जहां पर चिकित्सक ने अनिल...