एटा, अप्रैल 24 -- मेडिकल कालेज में रात्रि में पहुंचे बुखार पीड़ित बुजुर्ग को चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बुजुर्ग को तीन दिन से बुखार आ रहा था। ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के गांव सिंहपुर निवासी 82 वर्षीय रामवीर सिंह को गंभीर हालत में परिवारीजन रात्रि में मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर पहुंचे। इमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक, स्टाफ ने बुजुर्ग का परीक्षण किया। परीक्षण के बाद चिकित्सक ने बुजुर्ग मरीज को मृत घोषित कर दिया। साथ में आये परिजनों ने बताया कि तीन दिन से बुखार आ रहा था। इसका गांव के निकट में ही प्राइवेट क्लीनिक में उपचार करा रहे थे। बुधवार देरशाम बुजुर्ग की हालत गंभीर हो गई। इस पर चिकित्सक ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया था। मेडिसिन वार्ड में उपचार लेने पहुंचे सर्वााधिक 300 से अधिक बुखार रोगी गुरुवार ...