मैनपुरी, नवम्बर 22 -- मौसम चलित बीमारियों से जूझ रहे इलाके के लोगों के लिए शनिवार को बुरी खबर सामने आई। बुखार से पीड़ित चल रहे एक बालक की मौत हो गई। बालक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से गांव के लोग भी शोक में डूब गए हैं। क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर निवासी सुनील कुमार का 13 वर्षीय पुत्र अनमोल कुसमरा के आरएस एकेडमी में कक्षा आठ में पढ़ता था। एक सप्ताह पहले अनमोल को अचानक बुखार आ गया। पहले उसका उपचार स्थानीय निजी अस्पताल में हुआ। फायदा न होने पर परिवार के लोग उसे मैनपुरी ले गए। जहां से उसे सैफई पीजीआई में रेफर कर दिया गया। सैफई पीजीआई में उपचार के दौरान अनमोल की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों ने संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए स्थानीय अस्पताल में उचित उपचार की मांग सीएमओ से की है। ...