हाथरस, सितम्बर 11 -- हाथरस। बुखार से पीड़ित एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजन बच्ची को शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर वहां। जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा गया। परिजनों ने मैंडू स्थित निजी हॉस्पिटल के चिकित्सक पर बच्ची की इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। सात वर्षीय गुंजन पुत्री पिंटू की तबीयत खबरा थी। बताया जाता है कि बच्ची को बुखार आ रहा था। गुरुवार को परिजन उसे कस्बा मैंडू स्थित एक निजी हॉस्पिटल में ले गए। परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक द्वारा किए गए इलाज से बच्ची की और ज्यादा हालत बिगड़ गई। यह देख परिजनों के होश फाख्ता हो गए। आनन-फानन परिजन बच्ची को इलाज के लिए बागला संयुक्त जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सक ने बच्च...