कानपुर, अगस्त 21 -- बिधनू, संवाददाता। बिधनू भैरमपुर ग्राम पंचायत के मजरे रुस्तमपुर में बीते दो सप्ताह से बुखार ने पैर पसार रखा है। सोमवार शाम हैलट अस्पताल में बुखार से पीड़ित एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं अभी भी गांव में करीब 100 लोग तेज बुखार से पीड़ित हैं। लोग प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने को मजबूर हैं, जबकि गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र है,पर वह अक्सर बंद रहता है। बुधवार को बच्ची की मौत के बाद लोगों का उपकेंद्र कर्मियों पर गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी और गांव पहुंच कर दवाएं वितरित कीं। ग्रामीणो कं मुताबिक, रुस्तमपुर में करीब 400 की आबादी है। बीते दो सप्ताह से बुखार से लोग परेशान हैं। हर घर में एक मरीज बुखार से पीड़ित है। किसान दीपचंद्र की पांच वर्षीय बेटी दिव्यांशी को बीते एक सप्ताह से तेज बुखार था। जिसे परिजन पहले...