अयोध्या, अगस्त 26 -- अयोध्या, संवाददाता। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, चौरे चंदौली बीकापुर में कई छात्राएं सर्दी, जुकाम एवं बुखार से बीमार हो गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर सीएमओ डा. सुशील कुमार बानियान ने सीएचसी अधीक्षक को तुरंत मेडिकल टीम भेजने का निर्देश दिया। इसके साथ में जिले से डिप्टी सीएमओ डा. राजेश चौधरी के नेतृत्व में टीम ने बीमार छात्राओं का ब्लड सैम्पल लिया। इसके साथ में उनको दवाएं भी उपलब्ध कराई गयी। सीएमओ ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता व पानी स्टोर न होने देने के प्रति सभी को जागरुक किया। सीएमओ ने अधीक्षक बीकापुर सीएचसी को प्रत्येक माह विद्यालय टीम भेजकर सभी छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...