रुडकी, जुलाई 28 -- शहर से देहात तक बुखार का प्रकोप बढ़ गया है। रुड़की सिविल अस्पताल में सोमवार को बुखार से पीड़ित 210 मरीज पहुंचे। दो मरीजों को बुखार तेज होने के चलते भर्ती किया गया है। चिकित्सक बुखार का कारण मौसम में हो रहे परिवर्तन को बता रहे हैं। सिविल अस्पताल रुड़की में सोमवार को मरीजों की भारी भीड़ रही। अस्पताल में उपचार के लिए 720 मरीज पहुंचे। इन मरीजों में 210 मरीज ऐसे थे, जो बुखार से पीड़ित थे। मरीजों की अधिक संख्या होने के चलते रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लगी रही। जब मरीज चिकित्सक की ओपीडी में पहुंचे तो वहां भी लंबा इंतजार करना पड़ा। चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि बुखार के अधिक मरीज आ रहे हैं। सोमवार को भी कई मरीज बुखार से पीड़ित आए। उन्होंने बताया कि मौसम में परिवर्तन के कारण स्वास्थ्य पर इसका दुष्...