गाज़ियाबाद, अगस्त 4 -- गाजियाबाद। बुखार और सर्दी की शिकायत के बाद संयुक्त अस्पताल में भर्ती 10 माह के बच्चे में खसरे की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की टीमों ने मुरादनगर क्षेत्र में सर्वे शुरू कर दिया है। मुरादनगर से 25 जुलाई को संयुक्त अस्पताल में 10 माह के बच्चे को भर्ती कराया गया था। बच्चे को बीते 15 दिन से बुखार, सर्दी व खांसी की समस्या हो रही थी। प्राइवेट चिकित्सकों को दिखाने के बाद भी आराम नहीं मिलने पर बच्चे को सरकारी अस्पताल की ओपीडी में लाया गया। चिकित्सक ने बच्चे में खसरा संबंधी लक्षण मिलने पर अलग वार्ड में भर्ती किया। साथ ही लक्षण के आधार पर बच्चे का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जांच में पता चला कि बच्चे को टीका भी नहीं लगा था। बाल रोग विश...