हाथरस, अप्रैल 20 -- माट के गांव बिसौली का युवक था निजी अस्पताल में भर्ती जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित परिजनों के कहने पर पुलिस ने कराया शव का पोस्टमार्टम शनिवार को बुखार से पीड़ित एक युवक को परिजन निजी अस्पताल से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के कहने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मथुरा के मांट तहसील के गांव बिसौली निवासी 22 वर्षीय नीतेश पुत्र रामप्रकाश को बुखार आ रहा था। तीन दिन पूर्व परिजनों ने युवक को शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार की खातिर भर्ती करा दिया। शुक्रवार को युवक की हालत में सुधार न होने पर चिकित्सक ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह परिजनों को दी। परिजन बुखार से पीड़ित युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए...