सीतापुर, सितम्बर 13 -- औरंगाबाद, संवाददाता। गोंदलामऊ क्षेत्र में इन दिनों बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गोंदलामऊ क्षेत्र एक और गांव बुखार की चपेट में आ गया है। 20 से अधिक लोग बीमार है। बुखार की वजह से गुरुवार देर रात 30 वर्षीय युवक की जान चली गई। गोंदलामऊ की ग्राम पंचायत करुवामऊ के मजरा सहरूइया निवासी दिनेश कुमार 30 पुत्र रामप्रसाद एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थे।वह अपना इलाज एक दिन पूर्व निजी अस्पताल बालामऊ से करवा रहे थे। जहां पर निजी चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया। जहां पर वह इलाज के लिए जा रहे थे की रास्ते में उनकी मौत हो गई। वहीं, इसी गांव में करीब 20 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित है। शुभम 21 वर्ष, अंकित 22 वर्ष, अमन 25 वर्ष, गोलू 23 वर्ष, दिलीप 20 वर्ष, सुरेश 50 वर्ष आदि पीड़ित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...