संभल, अक्टूबर 3 -- थाना क्षेत्र के भिरावटी गांव में बुखार से कई लोग पीड़ित है। इसमें से एक बुखार पीड़ित युवक की गुरुवार को मुरादाबाद टीएमयू में उपचार के दौरान मौत हो गई। भर्ती कराए थे, जहां बुधवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव गांव पहुंचते ही परिजन और ग्रामीणों में कोहराम मच गया। जांच में युवक के डेंगू होने की आशंका थी। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच शुरू की। जांच में टाइफाइड, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों पर विशेष ध्यान दिया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पंकज बिश्नोई भी गांव पहुंचे और निरीक्षण किया। एसीएमओ ने बताया कि कैंप लगातार जारी रहेगा, ताकि गांव के लोग सही समय पर जांच व उपचार करवा सकें। धनारी थाना क्षेत्र के भिरावटी निवासी 35 वर्षीय बिजेंद्र (कल्लू) कुछ दिन...