अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- पिसावा। क्षेत्र के गांव कारह कादिलपुर के माजरा पीपली में एक बच्चे की बुखार के चलते मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के मुताबिक छह वर्षीय वंश पुत्र रामू सिंह को एक माह पहले बुखार आया था। इस पर परिजनों द्वारा बच्चे का जट्टारी व अलीगढ़ उपचार कराया। बुखार के दौरान ही बच्चे को पीलिया हो गया। जब बच्चे की तबीयत में कोई सुधार होता नहीं दिखाई दिया तो परिजन बच्चों को उपचार के लिए नोएडा ले गए। जहां उपचार के दौरान शनिवार की रात बच्चे की मौत हो गई। रविवार को बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। बच्चे की मौत से मां भारती देवी, बहन भूमि व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...