प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 29 -- तेज बुखार से पीड़ित आसपुर देवसरा क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी पूर्व प्रधान के पुत्र गुड्डू सिंह की अचानक हालत बिगड़ने वाराणसी ले जाया गया था। जहां पर इलाज के दौरान उनकी सांसें थम गई। जानकारी के अनुसार, उन्हें चार दिन से बुखार आ रहा था। 40 वर्षीय गुड्डू सिंह को परिजनों ने वाराणसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। एक माह पूर्व मृतक के पिता पूर्व प्रधान पारसनाथ सिंह का भी निधन हो गया था। मृतक के एक पुत्र और पुत्री दोनों नाबालिग हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...