प्रयागराज, जुलाई 26 -- सरायइनायत थाना क्षेत्र के सदरेपुर गांव में शनिवार सुबह बुखार से पीड़ित बच्ची की मौत होने पर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस के पहुंचने पर परिजन चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। कोखराज थाना क्षेत्र के तारुफपुर निवासी वेद प्रकाश की तीन वर्षीय पुत्री अंशिका बिंद सदरेपुर अपने ननिहाल बुल्ले बिंद के घर आई थी। शनिवार सुबह उसे बुखार आ गया। परिजन गांव के ही डॉक्टर के पास ले गए। उसने दवा दी। बच्ची को आराम भी हो गया। थोड़ी देर में पुनः तबीयत बिगड़ने पर उसे उसी डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा हंगामा करने लगे। एसओ संजय गुप्ता परिजनों को समझा-बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, पर परिजनों ने मना कर दिया। दिनभर चले ह...