हाथरस, नवम्बर 26 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली चंदपा के गांव रोहई में बुखार से पीड़ित तीन वर्षीय बच्ची को परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत हो जाने की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते हुए बच्ची के शव को घर ले गए। गांव रोहई निवासी सचिन की तीन वर्षीय बेटी पलक को पिछले दो दिन से बुखार आ रहा था। परिजन बुधवार की सुबह बच्ची को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सक ने बच्ची की हालत को देखते हुए रैफर कर दिया। परिजन बच्ची को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे। जहां चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत हो जाने की जानकारी लगते ही परिजन रोने बिलखने लगे। परिजन बच्ची को रोते बिलखते हुए अपने घर ले गए।

हिंदी हिन्दुस्...