मैनपुरी, सितम्बर 19 -- मैनपुरी। बुखार बच्चों की जान ले रहा है। शुक्रवार को एक तीन माह की बच्ची ने बुखार के चलते दम तोड़ दिया। एक दिन पूर्व बुखार से तीन बच्चों की मौत हो गई थी। दो दिन में चार बच्चों की मौत से लोगों में भय फैल गया है। उधर जिला अस्पताल की ओपीडी में 800 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराकर उपचार लिया। बिछवां क्षेत्र के ग्राम खटाना निवासी विशाल की तीन माह की पुत्री प्रियांशी को शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते हुए बच्ची के शव को घर ले गए। परिजनों ने जानकारी दी कि प्रियांशी को पांच दिन से बुखार आ रहा था। शुक्रवार को सुबह 8 बजे के बाद जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। अस्पताल के दवा काउंटर, पंज...