एटा, अगस्त 27 -- मेडिकल कॉलेज में तैनात स्वास्थ्यकर्मी के साथ स्टाफ के ही युवक ने छेड़खानी की। लगातार दोस्ती का दबाव बना रहा था। कई बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहा है। मामले में पीड़िता ने आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिला आगरा थाना जगदीशपुरा निवासी पीड़िता ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जिला अस्पताल में वर्ष 2021 से है। बताया कि पिछले कई माह से जिला अस्पताल मे ही तैनात विजय लोधी जो गलत नियत रखता है और मेरे साथ गलत आचरण करता है। आरोप है कि एक अगस्त को सीएमएस कार्यालय में खाना खाने गई थी। इसी समय आरोपी विजय लोधी ने हाथ पकड़कर छेड़खानी की। नौकरी से निकलवाने की धमकी दे रहा है। अटेन्डेंस रजिस्टर भी नहीं भरने देता, रजिस्टर भी छिपा कर रख देता है। पुलिस से शिकायत करते हुए जान से मार देने की धमकी दे रहा है। कई बार ...