बरेली, अगस्त 11 -- अलीगंज। मझगवां सीएचसी के गांव इस्माइलपुर में बुखार से दो युवकों की मौत होने के बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और बुखार पीड़ितों की जांच की। इस दौरान नौ ग्रामीण मलेरिया से पीड़ित मिले। इस गांव में अब मलेरिया से पीड़ित लोगों की संख्या 13 हो गई है। मझगवां सीएचसी क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में गुरुवार को वीरपाल और नितिन कुमार की बुखार से मौत हो गई थी, जिससे गांव में बुखार को लेकर दहशत व्याप्त है। रविवार को चिकित्सा अधीक्षक डॉ़ सुशील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में डॉ दिनेश यादव, डॉ़ विपिन झा, हुमा खान, रूबी रस्तोगी, निशा खान, शाह नूर अंसारी, लता, गौतम आदि गांव पहुंचे। इस दौरान चार टीमें बनाकर घर-घर जाकर 298 लोगों की जांच की गई, जिनमें नौ लोगों में मलेरिया की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने मलेरिया से बचाव के बताए उपाय...