हापुड़, दिसम्बर 15 -- बढ़ती ठंड में बुखार से लोग तप रहे हैं। घर घर में बुखार के मरीज हैं। सोमवार को जिला अस्पताल हापुड़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ की ओपीडी में बुखार, नजला जुकाम के 240 मरीज पहुंचे। जिन्हें चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिए। बढ़ती ठंड में जिले में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। बुखार के मरीज जिले के सरकारी अस्पतालों में बढ़ रहे हैं। कतार में लगकर ओपीडी में मरीजों को उपचार मिल रहा है। शहर की कॉलोनियों और गांवों के इलाकों में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं, बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सतर्क हैं। सोमवार को जिला अस्पताल हापुड़ की ओपीडी में 530 मरीज पहुंचे। इनमें बुखार के 60 मरीजों को उपचार मिला। वहीं, गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी में बुखार के मरीजों की ...